27 मार्च को जनकपुरी अजमेर में आयोजित होना था सामूहिक गणगौर उद्यापन कार्यक्रम
अजमेर। देश में फैल रही कोरोना वायरस की बीमारी एवं संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा जारी एडवाइज़री को मध्यनजर रखते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की और से 27 मार्च शुक्रवार को गंज घाटी स्तिथ जनकपुरी अजमेर में आयोजित होने वाले सामुहिक गणगौर उद्यापन कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा जनहित में लिया गया निर्णय
अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के महासचिव एस एन मोदी एवं युवा शाखा अध्यक्ष मनीष गोयल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के संरक्षक चाँदकरण अग्रवाल की अध्यक्षता में हरिभाऊ उपाध्याय नगर स्थित सिद्धेश्वर मन्दिर प्रांगण में आयोजित संस्था पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा जारी की गई एडवाइज़री को देखते हुए जनहित में संस्था द्वारा आयोजित किये जाने वाले सामुहिक गणगौर उद्यापन (उजमन) के कार्यक्रम को निरस्त करने का निर्णय लिया गया।
कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल एवं महिला शाखा अध्यक्ष माधुरी कंदोई ने बताया की उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम के तहत अग्रवाल समाज की 51 महिलाओं द्वारा सामुहिक रूप से गणगौर का उद्यापन किया जाना था तथा इस कार्यक्रम में लगभग 1 हजार से भी अधिक महिलायें व अग्रबन्धु शामिल होने वाले थे। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस कार्यक्रम के लिए जिन भी महिलाओं ने निर्धारित शुल्क जमा करा रखा है वो वापस लौटा दिया जाएगा।
बैठक में संस्था के संरक्षक चाँदकरण अग्रवाल, महासचिव एस एन मोदी, कोषाध्यक्ष सुरेशचंद अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व कार्यक्रम के मुख्य संयोजक दीपचंद श्रीया, कार्यक्रम संयोजक शैलेन्द्र अग्रवाल, अविनाश गुप्ता व ललित डीडवानिया, युवा शाखा अध्यक्ष मनीष गोयल, महिला शाखा अध्यक्ष माधुरी कंदोई, उपमहासचिव रामरिछपाल अग्रवाल, सचिव बसन्त नारायण अग्रवाल, अजय अग्रवाल, युवा शाखा के प्रदेश पदाधिकारी संदीप बंसल व संदीप गोयल, रूपनारायण गोयल, चंद्रप्रकाश सिंहल, प्रकाश नारायण अग्रवाल, पदमचंद चौधरी, विष्णुअवतार गोयल आदि पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किये।
" alt="" aria-hidden="true" />