कोरोना को हराने के लिए आमजन आने वाले दो हफ्ते करें कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी का पालन -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
चार चरणों में फैलने वाली यह बीमारी तीसरे और चौथे चरण में समुदायों और समूहों में फैलती है अगले दो सप्ताह कोरोना से जुड़ी एडवाइजरी का पालन करके कोरोना को आसानी से दी जा सकेगी मात     जयपुर।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि कोराना वायरस को लेकर आने वाले दो हफ्ते प्रदेश सहित देश भर…
किशनगढ़ स्कूल बस गड्ढे में फसी गनीमत रही नही पलटी
बच्चो को लेकर जा रही थी बस सिंधी कॉलोनी क्षेत्र अजमेर रोड की घटना क्षेत्रवासियों की मदद से बच्चो को निकाला बाहर शहर में इन दिनों सड़क खोद कर डाली जा रही पानी,विधुत की लाइने सड़क को रिपेयर करने की बजाय छोड़ दिया जा रहा भगवान भरोसे ऐसे में कई जगह पर दिख रहा मलबा तो कही जगह हो गई पोली
किशनगढ़ रूपनगढ़ पुलिया पर लगा जाम खुला
वैकल्पिक मार्ग का दिया गया आश्वासन फुटओवर ब्रिज बनाने की मांग को लेकर किया गया था विरोध प्रदर्शन मौके पर पहुँचे तहसीलदार ने समझाइस कर मामला करवाया शांत करीब एक घंटे तक रूपनगढ़ मार्बल एरिया रूट रहा बन्द  इस दौरान गांधीनगर थाना पुलिस रही मौजूद
किशनगढ़ जयपुर हाईवे पर सड़क हादसा
असंतुलित होकर गाड़ी पलटी एक ही परिवार के आठ लोग घायल जीवीके एम्बुलेंस की मदद से पहुँचाया राजकीय YN अस्पताल 2 की हालत नाजुक होने पर अजमेर रैफर किया रिश्तेदार के अंतिम संस्कार में गये थे फुलेरा वापसी में लौटते समय हुआ हादसा पुलिस कर रही जांच
अजमेर : अतंर्राष्ट्रीय बर्ड फेयर 2020
जिला प्रशासन ,  नगर निगम ,  अजमेर विकास प्राधिकरण एवं राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को तीन दिवसीय अतंर्राष्ट्रीय बर्ड फेयर का शुभारम्भ किया गया।       जिला कलक्टर विश्व मोहन शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण में पक्षियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। पक्षियों के प्रति प्रेम विकसित …
ए-वन टीवी का कवि सम्मेलन 23 जनवरी को अजमेर में।
ए-वन टीवी की ओर से गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 23 जनवरी को सायं सात बजे अजमेर के जवाहर रंगमंच पर राष्ट्रीय कवि सम्मेलन रखा गया है। चैनल हैड और ख्याति प्राप्त पत्रकार अनिल लोढ़ा ने बताया कि सम्मेलन में कवि जगदीश सोलंकी, केसर देव मारवाड़ी, दीपक गुप्ता, सुरेन्द्र चतुर्वेदी, मुमताज नसीम, योगेन्द्र शर्मा…
Image